एअरटेल के मोबाइल पर गूगल
इंटरनेट के लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी भारत में अब मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध होगी। देश की अग्रणी मोबाइल सेवा कंपनी भारती एअरटेल ने यह सेवा प्रदान करने के लिये गूगल इंक से साझेदारी की है। इस गठजोड़ से देश में मोबाइल इंटरनेट के क्षेत्र में नई शुरूआत होगी।
इस समझोते के तहत एअरटेल लाइव मोबाइल डब्ल्यूएपी पोर्टल ( Air
Tel Live WAP Portal) पर गूगल सर्च की सुविधा उपलब्ध होगी। गूगल इस पोर्टल पर अपने मोबाइल विज्ञापनों को भी शामिल करेगी। इस तरह मोबाइल ग्राहकों के साथ-साथ विज्ञापनदाताओं और कंटेंट मुहैया कराने वालों को भी फायदा होगा।
भारती एअरटेल के अध्यक्ष मनोज कोहली ने दिल्ली में कहा कि देश में पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल फोन का का बाजार अधिक तेजी से बढ़ रहा है। अब देशवासियों को अपने हाथों में सामाने वाले मोबाइल पर सर्च सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। गूगल के प्रशांत-एशिया एवं लैटिन अमेरिका में प्रचालन से जुड़े उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह कैसिडी ने कहा कि भारत दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहे मोबाइल बाजारों में से एक है।






याहू और माइक्रोसोफ्ट ने तत्काल संदेश (IM) के क्षेत्र में हाथ मिला लिया है। यह एक महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि IM के क्षेत्र में दोनों ही आपस में प्रतिद्वन्दी थे। लगता है कि किसी और प्रतिद्वन्दी के सामने आने से होने वाली टक्कर से बचने के लिये ऐसा किया गया हो (शायद गूगल से)। बहरहाल ये घटना इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे याहू मैसेन्जर और विन्डोज लाइव IM इस्तेमाल करने वाले करोंड़ो लोगों को फायदा पहुंचेगा। अब अपने किसी जानने वाले का अकाउन्ट चाहे याहू पर हो या विन्डोज पर हो, आपस में बात हो सकती है।
